बिजनौर
हर्ष राजपूत संवाददाता
20/07/2021
बिजनौर: जनपद बिजनौर में ईद उल अजा के त्योहार को मद्देनजर रखते हुए बिजनौर पुलिस द्वारा बिजनौर शहर में पैदल मार्च निकाला गया। एसएसपी डॉ धर्मवीर सिंह मैं पैदल मार्च की कमान संभाली और पुलिस बल का नेतृत्व किया। एसएसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने ईद उल अजा त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की।
एसएसपी डॉ धर्मवीर सिंह के साथ एसपी नगर प्रवीन रंजन और पुलिस बल के आला अधिकारियों ने भी शिरकत की। एसएसपी डॉ धर्मेंद्र सिंह ने बताया सभी क्षेत्रीय थानों में ईद उल अजा त्यौहार को बनाने के प्रोटोकॉल भेज दिए गए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कोविड-19 का पालन अवश्य करें व दों गज दूरी बनाए रखें। इस गंभीर बीमारी को हराने के लिए हमें सतर्क रहना होगा। बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कावड़ यात्रा पर रोक लगा दी गई है उसके लिए भी पुलिस बल को निर्देश दे दिए गए हैं।
