India

ईद उल अजा के त्योहार को लेकर पुलिस बल ने एसएसपी डॉ धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में निकाला पैदल मार्च

बिजनौर
हर्ष राजपूत संवाददाता
20/07/2021

बिजनौर: जनपद बिजनौर में ईद उल अजा के त्योहार को मद्देनजर रखते हुए बिजनौर पुलिस द्वारा बिजनौर शहर में पैदल मार्च निकाला गया। एसएसपी डॉ धर्मवीर सिंह मैं पैदल मार्च की कमान संभाली और पुलिस बल का नेतृत्व किया। एसएसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने ईद उल अजा त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की।

एसएसपी डॉ धर्मवीर सिंह के साथ एसपी नगर प्रवीन रंजन और पुलिस बल के आला अधिकारियों ने भी शिरकत की। एसएसपी डॉ धर्मेंद्र सिंह ने बताया सभी क्षेत्रीय थानों में ईद उल अजा त्यौहार को बनाने के प्रोटोकॉल भेज दिए गए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कोविड-19 का पालन अवश्य करें व दों गज  दूरी बनाए रखें। इस गंभीर बीमारी को हराने के लिए हमें सतर्क रहना होगा। बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कावड़ यात्रा पर रोक लगा दी गई है उसके लिए भी पुलिस बल को निर्देश दे दिए गए हैं।

Most Popular