यूपी: लोकसभा चुनाव के पहले रालोद को झटका लगा है।
लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी विजेंद्र सिंह ने रविवार को पार्टी छोड़ दी। लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी विजेंद्र सिंह ने रालोद के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया हैं।उनके इस कदम को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है।
चौधरी विजेंद्र सिंह का कहना है कि उन्होंने व्यक्तिगत कारणों के चलते लोकदल के सभी पदों और पार्टी से इस्तीफा दिया है। जल्द ही अपने समर्थकों के साथ बैठक कर नया निर्णय लेंगे। वह चौधरी चरण सिंह की नीतियों पर चलते रहेंगे।
बता दें कि चौधरी विजेंद्र सिंह बिजनौर से लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। कुछ दिन पहले बिजनौर में विजय संकल्प महारैली में भीड़ जुटाकर राजनीतिक दलों की नींद उड़ाई थी।
उन्होंने किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की वकालत की और चौधरी चरण सिंह को ‘भारत रत्न’ पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए आंदोलन का नेतृत्व किया था।