गुरू पूर्णिमा: गुरु पूर्णिमा का पर्व हर साल बड़े ही भव्य तरीके से गोरखनाथ मंदिर में मनाते हैं। मंदिर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में गुरु पूजन का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो गया। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गुरु गोरक्षनाथ का विशिष्ट पूजन कर रुद्राभिषेक किया, साथ ही नाथपंथ के गुरुजन के प्रति श्रद्धा अर्पित की।
गुरू गोरक्षनाथ की पूजा के बाद सीएम योगी ने नाथपंथ के सभी योगियों की समाधि स्थल और देवी-देवताओं के मंदिर में जाकर विशेष पूजन किया। उन्होंने सभी के कल्याण और लोकमंगल की कामना की। अपने गुरु का वंदन अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महायोगी गुरु गोरखनाथ की विधि विधान से पूजा के बाद अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।
गुरू पूर्णिमा का पर्व गोरखनाथ मंदिर में खास रहता है। इस मौके पर गोरखनाथ मंदिर में शिष्यों की भीड़ जुटी होती है। गुरु पूजन के बाद गोरक्षपीठाधीश्वर अपने शिष्यों के बीच आएंगे। बारी-बारी से शिष्य, गोरक्षपीठाधीश्वर तक पहुंचेंगे और उन्हें तिलक लगाकर उनका आशीर्वाद लेंगे। गुरु पूर्णिमा ऐसा पर्व है जिसे देश में हर कोई बड़े आदर व सम्मान के साथ मनाता है। यह परंपरा हिंदू धर्म के सभी पंथों में सम्मान पूर्वक मनाई जाती है।