ब्रिटेन में कोरोना महामारी की तीसरी लहर चरम पर, वैक्सीन ले चुके लोग भी संक्रमण की चपेट में

कोरोना का कहर पूरा दुनिया पर छाया हुआ है लेकिन ब्रिटेन में इस समय कोरोना महामारी की तीसरी लहर चरम पर है। हैरानी की बात तो ये है कि यहां वैक्सीन लगवा चुके लोगों को भी कोरोना अपनी चपेट में ले रहा है। यहां 87.2% लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है खास बात ये है की इनमें उन लोगों की संख्या ज्यादा है जिनका वैक्सीनेशन हो चुका है। इससे पहले 6 जुलाई को भी 12905 ऐसे लोगों में संक्रमण पाया गया था जिन्हें वैक्सीन लग चुकी थी। इससे आकड़े से एक बात तो साफ हो जाती है कि 6 जुलाई को कोरोना संक्रमित मिले मामलों में से 50 प्रतिशत मामले टीका लगवा चुके लोगों में मिले थे

साउथ टाइनेसाइड काउंसिल के पब्लिक हेल्थ के निदेशक प्रो. टॉम हॉल का कहना है कि ब्रिटेन में तीसरी लहर में कोरोना का टीका लगवा चुके लोगों में संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं और ये मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले सात दिन काफी अहम हो सकते हैं। इस बीच लोगों से अपील है कि वे कोरोना नियमों का पालन करें और सावधानी बरतें ताकि संक्रमण को काबू में लाया जा सके। नियमों में लापरवाही से हालत और भी बिगड़ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *